AIDS Full Form
AIDS Full Form

AIDS Full Form

Full Form of AIDS

हेलो प्रिय ExamPDFnotes.com फॉलोअर्स, आपका हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको aids full form, aids full form in hindi, what is the full form of aids आदि के बारे में बताने वाले है तो दोस्तों क्या आप aids का फुल फॉर्म जानते है अगर नहीं जानते हो तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप को इस पोस्ट में aids full form से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है इसलिए कृपया यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक व ध्यानपूर्वक पढ़े क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ही आप यह जान सकोगे की एड्स क्या है, एड्स की फुल फॉर्म क्या है, एड्स कैसे होता है, Aids के लक्षण क्या है? तो चलिए जानते हैं aids full form के बारे में …..

AIDS Full Form :- AIDS का फुल फॉर्म “Acquired Immune Deficiency Syndrome” होता है जिसका हिन्दी अर्थ “उपार्जित प्रतिरक्षी अपूर्णता सहलक्षण” होता है

एड्स(AIDS) क्या है? – जैसा की दोस्तों हमने ऊपर आपको aids full form के बारे में बता दिया है इसका फुल फॉर्म Acquired Immune Deficiency Syndrome होता है. AIDS बहुत ही घातक बीमारी है अथवा यह एक संक्रामक रोग है जो कि HIV (Human immunodeficiency virus) नाम के Virus के Infection की वजह से होता है यह वायरस मानव शरीर मे उपस्थित टी-कोशिकाओं (T-Cells) को खत्म कर देता है जिस कारण एड्स से पीड़ित व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम या खत्म हो जाती है जिससे उसका शरीर कई वीमारियो से ग्रसित होने लगता है अंत में उसकी मृत्यु हो जाती है अर्थात यह बहुत ही घातक एवम लाइलाज वीमारी है जिसका अभी तक कोई सटीक इलाज का खोज नही हो पाया है दुनिया भर के वैज्ञानिक इस पर रिसर्च कर रहे है

एड्स रोग कैसे फैलता है के बारे में जानकारी

एड्स रोग फैलने के कई कारण हो सकते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण कारण निम्नलिखित है :-

  • एच.आई.वी. संक्रमित व्‍यक्ति के साथ यौन सम्‍पर्क से
  • एच.आई.वी. संक्रमित सिरिंज व सूई का दूसरो के द्वारा प्रयोग करने सें
  • एच.आई.वी. संक्रमित मां से शिशु को जन्‍म से पूर्व, प्रसव के समय, या प्रसव के शीघ्र बाद
  • एच.आई.वी. संक्रमित अंग प्रत्‍यारोपण से

Aids के लक्षण – Aids होने के बाद बहुत समय तक कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं Aids होने के लगभग 2 से 6 महीने बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं जो निम्नलिखित है :-

  • गले या बगल में सूजन भरी गिल्टियों का हो जाना
  • लगातार कई-कई हफ्ते अतिसार घटते जाना
  • लगातार कई-कई  हफ्ते बुखार रहना
  • हफ्ते खांसी रहना
  • अकारण वजन घटते जाना
  • सोते समय पसीना का आना
  • बार-बार दस्त  लगना
  • मूंह में घाव हो जाना
  • त्‍वचा पर दर्द भरे और खुजली वाले ददोरे/चकते हो जाना

इस प्लेटफार्म पर हम Current Affairs PDF Notes, aids kaise hota hai, Free PDF Study Material और aids full form hindi and english Handwritten Class Notes PDF उपलब्ध कराते हैं जरूर डाउनलोड करें.

इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

एड्स से बचाव :-

  • जीवन-साथी के अलावा किसी अन्‍य से यौन संबंध नही रखे
  • यौन सम्‍पर्क के समय निरोध(कण्‍डोम) का प्रयोग करें
  • मादक औषधियों के आदी व्‍यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें
  • एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्‍योंकि उनसे पैदा होने वाले‍ शिशु को यह रोग लग सकता है
  • रक्‍त की आवश्‍यकता होने पर अनजान व्‍यक्ति का रक्‍त न लें, और सुरक्षित रक्‍त के लिए एच.आई.वी. जांच किया रक्‍त ही ग्रहण करें
  • डिस्‍पोजेबल सिरिन्‍ज एवं सूई तथा अन्‍य चिकित्‍सीय उपकरणों का 20 मिनट पानी में उबालकर जीवाणुरहित करके ही उपयोग में लेवें, तथा दूसरे व्‍यक्ति का प्रयोग में लिया हुआ ब्‍लेड/पत्‍ती काम में ना लेंवें

एड्स निम्‍न तरीकों से नहीं फैलता है:- एच.आई.वी. संक्रमित व्‍यक्ति के साथ सामान्‍य संबंधो से, जैसे हाथ मिलाने से, एक साथ खाना खाने से, एक ही घडे का पानी पीने से, एक ही बिस्‍तर और कपडो के प्रयोग करने से, एक ही कमरे अथवा घर में रहने, एक ही शौचालय, स्‍नानघर आदि प्रयोग में लेने से, बच्‍चों के साथ खेलने से यह रोग नहीं फैलता है मच्‍छरों /खटमलों के काटने से यह रोग नहीं फैलता है.

प्रमुख सन्‍देश:-

  • एड्स का कोई उपचार बचाव का टीका नहीं हैं
  • सु‍रक्षित यौन संबंध के लिए निरोध का उपयोग करें
  • हमेशा जीवाणुरहित अथवा डिस्‍पोजेबल सिरिंज व सूई ही उपयोग में लेवें
  • एच.वाई.वी. संक्रमित महिला गर्भधारण न करें

एड्स से बचाव ही उपचार है
स्‍वयं बचे-दूसरो को बचावें

ये भी पढ़े:-

Note – दोस्तों आपको हमारा यह aids full form आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताये यदि अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले धन्यवाद.

Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English

हमारे द्वारा शेयर की गई यह aids full form, भारत में निम्नलिखित परीक्षाओं UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue officer एवं अतिरिक्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी है|

History PDF Notes – ClickGeography PDF Notes – Click
Indian Polity PDF Notes – ClickEconomics PDF Notes – Click
General Science PDF Notes – ClickCurrent Affairs PDF Notes – Click
Mathematics PDF Notes – ClickReasoning PDF Notes – Click
English PDF Notes – ClickScience and Tech PDF Notes – Click
General Knowledge PDF Notes – ClickImportant Questions PDF – Click
Environment and Ecology – ClickGeneral Hindi PDF Notes – Click

अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|

Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करते हमारी मदद कर सकते हैं

Spread this PDF/Book with your friends