Home » Computer Full Form

Computer Full Form

Computer Full Form Hindi and English

हेलो प्रिय ExamPDFnotes.com फॉलोअर्स, आपका हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको computer full form, computer full form in hindi & english, what is the full form of computer आदि के बारे में बताने वाले है जैसा की दोस्तों आपने computer का नाम तो जरुर सुना होगा और आपने नोटिस भी किया होगा की आजकल अधिकतर काम कंप्यूटर से ही होते है कंप्यूटर का महत्त्व दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है लेकिन आपके मन में ये प्रश्न जरुर आता होगा की आखिरकार कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है, कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर की फुल फॉर्म और इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी..

Computer Full Form :- आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है कंप्यूटर अपने आप में एक पूर्ण शब्द है लेकिन फिर भी एक सर्वमान्य और लोकप्रिय कंप्यूटर की फुल फॉर्म है जो हम सब को पता होनी चाहिए कंप्यूटर का फुल फॉर्म Commonly Operating Machine Particularly Used for Technology Education and Research होता है इसका हिंदी में अर्थ होता है सामान्य रूप से संचालित मशीन जो विशेष रूप से प्रौधोगिकी, शिक्षा व अनुसंधान के लिए उपयोग की जाती है.

कंप्यूटर क्या है – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हमारे आवश्यक कार्यों को पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार करता है कंप्यूटर डेटा को स्टोर करने, उसमें आवश्यक परिवर्तन करने और डेटा को फिर से मांग पर उपलब्ध कराने में सक्षम है अर्थात यू कहे की एक बड़े पैमाने पर गणना करने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंप्यूटर कहलाता है इस प्लेटफार्म पर हम Current Affairs PDF Notes, Computer basic knowledge in hindi pdf Free PDF Study Material और Computer objective questions with answers pdf Handwritten Class Notes PDF उपलब्ध कराते हैं जरूर डाउनलोड करें.

Computer के बारे में Basic जानकारी

  • कंप्यूटर शब्द को latin शब्द Computare से लिया गया है, और इस Computare शब्द का अर्थ होता है Calculate (गणना) करना
  • कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहा जाता है
  • कंप्यूटर का पिता चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है
  • विश्व का प्रथम डिजिटल कंप्यूटर ENIAC ( इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर) था
  • दुनिया का पहला कंप्यूटर ENIAC था, जिसका उपयोग बहुत ही कठिन गणनाओं को हल करने के लिए किया जाता था यह दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था, लेकिन इसका उपयोग बहुत सीमित था
  • Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है सॉफ्टवेयर and हार्डवेयर
  • कंप्यूटर के मुख्य भागों में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, रैंडम एक्सेस मेमोरी, रीड ओनली मेमोरी, मदर बोर्ड, हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क ड्राइव, सीडी रोम, कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, साउंड कार्ड, प्रिंटर इत्यादि शामिल हैं
  • कंप्यूटर के विकास में सबसे अधिक योगदान देने वाले व्यक्ति जॉन वॉन न्यूमेन है
  • 2 दिसंबर को कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • आधुनिक कंप्यूटर को बनाए जाने की शुरुआत सर्वप्रथम वर्ष 1946 में हुई थी
  • कंप्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न चिप सिलिकॉन धातु का प्रयोग कर बनाए जाते हैं
  • भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था
  • भारत के प्रथम कंप्यूटर सिद्धार्थ का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने किया था
  • कंप्यूटर मुख्य रूप से तीन भाषाओं का प्रयोग करता है पहला है मशीन कूट भाषा (मशीन कोड लैंग्वेज) दूसरा है असेंबली कूट भाषा (असेंबली कोड लैंग्वेज) और तीसरा है और उच्च स्तरीय भाषा
  • कंप्यूटर का सबसे पहला कार्य है आंकड़ों की गणना करना तथा उन्हें सूचीबद्ध तरीके से लगाना व तर्क का प्रयोग कर इनकी तुलना करना तथा इन आंकड़ों से प्राप्त जानकारी को प्रोसेस कर यूज़र तक पहुंचाना जिसके लिए यह input तथा output संसाधनों का उपयोग करता है जैसे कि Keyboard, Mouse, CPU इत्यादि

इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

Click here to Download this pdf

  • 1837 में चार्ल्स बैबेज ने दुनिया का पहला कंप्यूटर बनाया था, जिसका नाम एनालिटिकल इंजन था
  • विजय पांडुरंग भटकर को भारत में कंप्यूटर का जनक कहा जाता है वह एक भारतीय कंप्यूटर वैज्ञानिक हैं जिन्होंने परम सुपर कंप्यूटर विकसित किया
  • हार्डवेयर कंप्यूटर के सभी भोतिक भागो को कंप्यूटर हार्डवेयर कहा जाता है ये वो पार्ट होते है जिन्हें हम आखो से देख सकते है और छू भी सकते है जैसे की कीबोर्ड, माउस, मोनिटर, हार्ड ड्राइव आदि
  • सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग जिसे छू नहीं सकते और ना ही देख सकते है बिना सॉफ्टवेयर के कोई भी कंप्यूटर काम नहीं कर सकता कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके अलावा हम अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते है जैसे की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, पॉवरपॉइंट, फोटोशॉप, वर्ड आदि

ये भी पढ़े:-

Note :- दोस्तों उम्मीद है की आपको यह जानकारी Computer Full Form, Computer Ka Full Form Kya Hai Computer Full Form In Hindi & English जरुर पसंद आयी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

पोस्ट के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद

Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English

हमारे द्वारा शेयर की गई यह computer full form, भारत में निम्नलिखित परीक्षाओं UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue officer एवं अतिरिक्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी है|

History PDF Notes – ClickGeography PDF Notes – Click
Indian Polity PDF Notes – ClickEconomics PDF Notes – Click
General Science PDF Notes – ClickCurrent Affairs PDF Notes – Click
Mathematics PDF Notes – ClickReasoning PDF Notes – Click
English PDF Notes – ClickScience and Tech PDF Notes – Click
General Knowledge PDF Notes – ClickImportant Questions PDF – Click
Environment and Ecology – ClickGeneral Hindi PDF Notes – Click

अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|

Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करते हमारी मदद कर सकते हैं

Spread this PDF/Book with your friends

1 thought on “Computer Full Form”

  1. Pingback: NATO Full Form - NATO की पूरी जानकारी? - Exam PDF Notes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top