Table of Contents
CPU ka Full Form in Hindi
Hello dear ExamPDFnotes.com followers, welcome to our website. आज की इस पोस्ट में हम आपको CPU Full Form, cpu ka full form क्या होता है, सीपीयू क्या होता है, CPU का मुख्य काम क्या है ? CPU के कार्य क्या होते है? CPU में कितने भाग होते है आदि के बारे में बताने वाले है
दोस्तों शायद आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको पहले से ही सीपीयू के बारे में पता होगा लेकिन अधिकतर लोग ऐसे भी होंगे जिनको इसके बारे में पता नहीं होगा की सीपीयू (CPU) की फुल फॉर्म (CPU Full Form in Hindi) क्या होती है जिनको cpu के बारे में जानकारी नहीं है उनको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि आज इस पोस्ट में हम आपको cpu क्या है, CPU से जुड़ी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं l इसलिए इस पोस्ट को अंत तक एवम ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े. तो चलिए जानते है CPU के बारे में …..
CPU ka Full Form
CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit ( सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) होता है जिसका हिन्दी में अर्थ केंद्रीय प्रक्रमण इकाई होता है
- C – CENTRAL
- P – PROCESSING
- U – UNIT
जैसा की दोस्तों आजकल सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में फुल फॉर्म से सम्बंदित प्रश्न जरुर पूछे जा रहे है cpu full form कई बार पुछा भी गया है इसलिए आपको इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है जिससे की आप आने वाली परीक्षाओ में CPU से सम्बंदित प्रश्न आसानी से हल कर सकेंगे| इस प्लेटफार्म पर हम Current Affairs PDF Notes, cpu full form in computer Free PDF Study Material और computer objective questions with answers pdf Handwritten Class Notes PDF उपलब्ध कराते हैं जरूर डाउनलोड करें.
सीपीयू क्या है ? के बारे में जानकारी

CPU कंप्यूटर का सबसे मुख्य घटक होता है जो भूमिका हमारे शरीर के लिए हमारा मस्तिष्क निभाता है वही भूमिका एक कंप्यूटर के लिए CPU निभाता है इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहते हैंl CPU एक electronic microchip है जो data को दिये गए निर्देशो के आधार पर processing कर उपयोगी सूचनाओ में बदलता हैl
सीपीयू को हम प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर भी कहते है यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो कि इनपुट को प्रोसेस करके परिणाम को आउट पुट के रूप में दिखाता है तथा computer system के सारे कार्यो को control करता है यानी की यह सूचनाओं का विश्लेषण करके हमे मनचाही जानकारी प्रदान करता हैl यह सभी input device, output device, arithmetical और Logical क्रियाओं को संचालित करता हैl CPU कंप्यूटर का एक hardware device होता है जो की mother board में लगा होता हैl
सीपीयू (CPU) के कार्य
- इसका मुख्य कार्य होता है प्राप्त निर्देशो को समझकर उसे प्रोसेस करना और आउटपुट देना
- कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करने में इसका बहुत बड़ा योगदान है
- यह computer की जटिल गणनाओ को करने से लेकर अन्य सभी ऑपरेशन पूरे करता है कंप्यूटर के सभी महत्वपूर्ण प्रोग्राम को संचालित करने के लिए सीपीयू कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण घटक है
- यह कंप्यूटर की RAM से input प्राप्त करता है और इसके बाद प्राप्त सूचनाओं को decode करके और process करके हमें मनचाहा output प्रदान करता है
- कंप्यूटर की यह यूनिट अंकगणित, तार्किक, नियंत्रण से जुड़े कार्य, इनपुट कार्य, आउटपुट कार्य संपन्न करती है
इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
सीपीयू के भाग
CPU में कई तरह के पार्ट्स लगे होते हैं जिनके अलग अलग कार्य होते हैं इसके मुख्य रुप से तीन पार्ट्स होते हैं जो निम्न है –
- Control unit :- कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर में सभी Operation को Manage करता है
- Memory unit :- कंप्यूटर का भंडार होती है जिसमें Data को Store किया जाता है.
- Arithmetic logic unit :- ALU) Arithmetic और Logic Unit में विभाजित रहता है. Arithmetic के द्वारा यह गणितीय कैलकुलेशन जैसे जोड़, घटाना, गुणा, भाग आदि का इनपुट कार्य करता है. Logic Section के द्वारा CPU परिणामों को Output के रूप में प्रदर्शित करता है.
CPU कैसे काम करता है
दरअसल, CPU इनपुट में मिले डाटा को स्टोर करता है, उसे प्रोसेस करता यानी समझता है और उसे एक परिणाम में बदलकर यूजर के मुताबिक तैयार करता है जिसे Output Devices यूजर तक पहुंचाते हैं ये सभी को पूरा करने का काम CPU के अंदर लगे हुए पार्ट्स करते हैं CPU कार्य को तीन भागों में करता है, Fetch यानी निर्देशों को रिसिव करना, Decode यानी निर्देशों को सही तरीके से समझना, और आखिर में Execute यानी उनको परिणाम में बदलनाl
ये भी पढ़े:-
- IRCTC Full Form
- SAARC Full Form in Hindi
- Google Pay Kaise Banaye
- Google ID Kaise Banate Hain
- ATM Full Form
- Google Ka Full Form
- PNR full form in Hindi
- HRMS Full Form
- NATO Full Form – NATO की पूरी जानकारी
आपको यह cpu ka full form पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताए यदि आपको यह CPU की जानकारी और CPU Full Form अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें धन्यवादl
Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English
हमारे द्वारा शेयर की गई यह cpu ka full form, भारत में निम्नलिखित परीक्षाओं UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue officer एवं अतिरिक्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी है|
अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|
Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करते हमारी मदद कर सकते हैं