Google Par ID Kaise Banate Hain
नमस्कार दोस्तों आपका ExamPDFnotes.com प्लेटफार्म पर हार्दिक अभिनन्दन है आज की इस पोस्ट में हम आपको google id kaise banate hain के बारे में बताने जा रहे है जैसा की दोस्तों आपको भी पता है की हर कोई व्यक्ति android mobile phone का इस्तेमाल करता है किसी भी एंड्राइड फ़ोन को चलाने के लिए गूगल की आईडी बनानी पड़ती है किसी भी नए मोबाइल का उपयोग करने के लिए आपके पास Google Account होना आवश्यक होता है इसलिए आपको google par id kaise banate hain, create google account के बारे में जानना बहुत जरुरी है.
तो दोस्तों आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की गूगल आईडी कैसे बनाएं इसके बनाने के क्या क्या फायदे है और यह क्यों बनाना जरुरी है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है तो आप बिना किसी चिंता के आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको google ki Id से सम्बन्धित सभी प्रकार के जवाब मिल जायेंगे
Google ki id kaise banate hain – दोस्तों गूगल आईडी बनाने के बहुत सारे तरीके है जैसे – Gmail app के जरीये गूगल आईडी बनाना, chrome browser के जरीये बनाना, या फिर गूगल app के जरीये बनाना लेकिन आज हम आपको गूगल ऐप के जरिए गूगल आईडी कैसे बनाते है के बारे में step by step बताने जा रहे है
Create Google Account in Hindi के बारे में जानकारी
Google Ki Id Kaise Banai Jaati Hain गूगल पर आईडी बनाना बहुत ही आसान है गूगल पर अपनी आईडी बनाने के लिए आप हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप को Follow करके आसानी से एक google Id या gmail ki Id बना सकते है
- दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल ऐप ओपन करना है
- इसके बाद आपको ऊपर राइट साइड कॉर्नर में profile icon है इस पर click करना है और आगे Google पर click करना है
- इसके बाद आपको create account का option दिखेगा उस पर click करना है
- create account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला my self और दूसरा To manage my business, अगर आप अपने लिए गूगल अकाउंट बना रहे हैं तो my self पर क्लिक करें और आगे बढ़े
- अब आपको अपना First name और Last name, enter करना है इसके बाद Next पर क्लिक करके अब आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी है जैसे – DOB, Year, Gender or इसके बाद next पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आपको अपनी गूगल आईडी choose करनी है या फिर आप अपने हिसाब से गूगल आईडी create कर सकते हैं
- अब आपको अपना password create करना है password कम से कम 8 character का बनाएं और उसमें Letters, numbers, symbols का उपयोग करें ध्यान रहे पासवर्ड strong बनाएं और किसी के साथ शेयर नही करे
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा थोड़ा नीचे scroll down करना है और yes I’m in पर क्लिक करना है
- इस स्टेप में आपके सामने गूगल अकाउंट का नाम और आपकी गूगल आईडी दिखाई जाएगी इसके बाद Next बटन पर click करे
- अब आपको Google Ki Id Banane Ke लिए आपको Gmail की कुछ Terms And Condition को Accept करना होगा इसके लिए आप I Agree पर क्लिक करे
- दोस्तों अब आपका google account / google id बन गया है आप इसका उपयोग कर सकते है
इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
दोस्तों आज Free Exam PDF notes की टीम ने google id kaise banate hain के बारे में बहुत ही सरल तरीके से आपको समझाने की कोशिस की है और हमें उम्मीद है की आपके समझ में भी आ गया होगा चाहे आपके पास फोन हो, लैपटॉप हो, या आईफोन हो आप इस प्रोसेस को किसी भी डिवाइस में फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना गूगल खाता, गूगल आईडी बना सकते है
Google Id बनाने के लाभ- इसके बहुत सारे लाभ है उनमे से कुछ महत्वपूर्ण लाभों के बारे में संक्षेप में वर्णन किया गया है
Gmail app – गूगल आईडी से आप जीमेल ऐप में लॉग इन कर सकते हैं जो कि गूगल की फ्री जीमेल सर्विस देने वाली ऐप है और किसी को भी email send कर सकते हैं photo, document भी send कर सकते हैं और साथ ही email receive भी कर सकते हैं
Play store app – यह गूगल की सबसे बेहतरीन ऐप है गूगल आईडी की मदद से आप प्ले स्टोर ऐप में साइन इन कर सकते हैं और अन्य एप्स का मजा ले सकते हैं
Youtube – गूगल आईडी की सहायता से आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और वीडियो बनाकर फेमस हो सकते हैं। साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं
Blogging – दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है जैसे कि मुझे है तो आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं और वहां पर अपनी नॉलेज को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और घर बैठे ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं
Facebook – गूगल आईडी की मदद से आप फेसबुक पर अकाउंट बना सकते हैं दोस्तों फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए गूगल आईडी की जरूरत होती है आप इसके बिना फेसबुक पर अकाउंट नहीं बना सकते
Google photos – अगर आप अपने सभी फोटो को लाइफटाइम सेव करके रखना चाहते हैं तो आप यह काम भी कर सकते हैं गूगल फोटोज एप के जरिए कर सकते हैं मगर इसमें साइन इन करने के लिए गूगल आईडी की आवश्यकता होती है
Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English
आज के इस आर्टिकल में हमने google id kaise banate hain, गूगल खाता कैसे बनाएं के बारे में बहुत ही सरल तरीके से स्टेप to स्टेप बताया है इसे समझने के बाद आप अपनी Id गूगल या Gmail पर बना सकते है आपको हमारी जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरुर बताये कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये धन्यवाद.
अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|
Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करते हमारी मदद कर सकते हैं