Table of Contents
Google Pay Par Account Kaise Banaye
हेलो प्रिय ExamPDFnotes.com फॉलोअर्स, आपका हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है आज हम आपको google pay kaise banaye, google pay kaise chalu kare, google pay par account kaise banaye आदि के बारे में बहुत ही सरल तरीके से बताने वाले है तो दोस्तों, आपके मन में ये प्रश्न आ रहा होगा की गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये ? इसके क्या क्या लाभ है आदि इन सभी सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेंगे आपको कोई और आर्टिकल पढने की जरुरत नहीं पड़ेगी इसलिए कृपया अंत तक आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
Google Pay क्या है – Google द्वारा विकसित एक UPI आधारित मोबाइल digital पेमेंट एप्लिकेशन है इसके जरिए आप घर बैठे किसी भी प्रकार की digital पेमेंट (जैसे – मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, बैंक बैलेंस, यूपीआई ट्रांसफर, online रिचार्ज etc.) आसान और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं गूगल पे एप को वर्ष 2017 में भारत के पूर्व वित् मंत्री अरुण जेटली जी द्वारा Google Tez App के नाम से लॉन्च किया गया था जिसका नाम बदलकर बाद में Google Pay कर दिया गया चलिए step by step google pay kaise banaye and google pay account kaise banaye bank account के बारे में जानते हैं
आज के इंटरनेट युग में हर कोई Online Payment करने में रूचि रखता है आज के समय में Online Payment करने के लिए Freecharge, Google Pay, Phone Pe, Paytm, और Amazon जैसे पापुलर Apps मौजूद है इन सभी में google पे ज्यादा भरोसेमंद app है इस पोस्ट में गूगल पे का एकाउंट बनाने के साथ – साथ Google Pay में बैंक एकाउंट Add करने, Google Pay Par Account Kaise Banaye, उसका पिन बनाने और गूगल पे से पेंमेंट करने तक पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है
Google Pay Account Kaise Banaye के बारे में जानकारी
- सबसे पहले आपको play store पर जाकर google pay application install करना है
- अब आप इस application को install कर ले और इसमें आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प मिलेगा उसमे आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करें
- उसके बाद Accept & Continue पर क्लिक करना है जैसे ही इस पर क्लिक करोगे तो आपको google पे application की तरफ से एक otp आएगा यानि की one time password

- अब आपके mobile पर एक OTP आएगा जिसे ये automatically detect कर लेगा या आप manually भी इसे डाल सकते हैं.
- OTP डालने के बाद mobile number verify हो जायेगा

- google pay google account से जुड़ जायेगा इसके बाद next पर click करना है
- इसके बाद आपको Google Pay secure करने के लिए use your screen lock or create google pin में से किसी एक को select करना है अब Password/PIN बनायें और Next पर क्लिक करें पासवर्ड/पिन कम से कम 4 digit का होगा आपको इस google pin को याद रखना होगा और ध्यान रहे इसे किसी के साथ शेयर नहीं करे
- ये google pin जब भी आप google pay app open करेंगे तो इस pin को डालने पर ही google pay काम करेगा बिना google pin के google pay app open नहीं होगा
- अब Continue पर क्लिक करें और जो भी permissions मांगे उनको allow कर दें
- अब आपका google पे अकाउंट बनकर तैयार हो गया है आप इसकी सहायता से अपने मोबाइल में gpay अकाउंट बना सकते है अब इस google पे account में bank account जोड़ना बाकि है जिसके बारे में हम नीचे बताने वाले है.
इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
Google Pay add bank account (Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें?)
- बैंक अकाउंट को google पे से जोड़ने के लिए नीचे दिये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे
- गूगल पे में अकाउंट बनाने के बाद Right side में सबसे ऊपर corner में profile के icon पर क्लिक करें
- अब सेटिंग पर क्लिक करे उसके बाद पेमेंट Payment methods पर क्लिक करें
- इसके बाद Add Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके सामने सभी बैंक की लिस्ट आ जाएगी इसमें से अपना bank चुनें आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसे सलेक्ट करें
- बैंक सलेक्ट करते ही आपका बैंक अकाउंट Fetch होगा अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है तो आपका अकाउंट लिंक हो जायेगा बसर्ते अकाउंट से लिंक सिम उसी मोबाइल में होना चाहिए
- Bank चुनने के बाद permissions को allow करें
- अब Send SMS पर क्लिक करें
- अब आपका bank account verify करेगा Verify होने के बाद Continue पर क्लिक करें और अपने bank के ATM card के last 6 digits डालें Expires में card की expiry month और year डालें, अब next के icon पर क्लिक करें
- अब आपको set UPI number का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है
- अब आपके फोन पर bank की तरफ से एक OTP आएगा, इसे enter करें. OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का upi pin बनाएं upi pin स्ट्रोंग बनाना है यह UPI PIN आपके प्रत्येक Transaction में इस्तेमाल किया जायेगा इसलिए हमेशा इसे याद रखें और किसी के साथ साझा नही करे
- UPI PIN डालने के बाद done करें और confirm करने के लिए दोबारा यही PIN डालें.
- अब done पर क्लिक करें आपका bank account add हो जाएगा

अब आप Google Pay का पूर्ण रूप से उपयोग कर सकते हैं और online recharge, bill payment or cashless transactions, bank balance, digital payment etc कर सकते हैं gpay की सभी सेवाओ का आनंद ले सकते हो
Google Pay benefits :-
मुफ्त – यह Google Play Store में उपलब्ध एक निःशुल्क मोबाइल ऐप है उपयोगकर्ता को इसके लिए अतिरिक्त ‘transaction fees’ (लेनदेन शुल्क) का भुगतान नहीं करना पडता हैं
तेज और आसान – जल्दी और आसानी से खरीद और फण्ड ट्रान्सफर Google Pay को दुसरे पेमेंट एप्लीकेशन के मुकाबले इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है इस पर आपको हर ट्रांजेक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक भी मिलता है
मन की शांति – जब कोई खरीदारी करने के लिए ‘Google Pay’ का उपयोग करता हैं, तो Google भुगतान करने के लिए उनका वास्तविक क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर नहीं भेजता है इसके बजाए, यह वर्चुअल खाता संख्या का उपयोग करता है जिससे हमारी गोपनीय जानकारी लीक होने का जोखिम नहीं रहता है
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताये यदि अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना नहीं भूले धन्यवाद
Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English
अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|
Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करते हमारी मदद कर सकते हैं