Health Insurance Kya hai in Hindi
हेलो प्रिय ExamPDFnotes.com फॉलोअर्स, आपका हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है जैसा की हमने पिछली पोस्ट में insurance क्या है, insurance ka matlab kya hota hai के बारे में सामान्य जानकारी आपके साथ शेयर की तो आपने उसको पढ़ा भी होगा जिससे आपको कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई होगी, कुछ नया सीखने को मिला होगा इसलिए हमें आशा ही नही अपितु पूर्ण विस्वास है की आपको आज की यह पोस्ट health insurance kya hai भी जरुर पसंद आएगी इसलिए आपसे निवेदन है की हमारी सभी पोस्ट्स को निरंतर देखते रहे और अध्यन करते रहे और अपना ज्ञान बढ़ाते रहे |
Health insurance kya hai हेल्थ इंश्योरेंस क्या है
Health insurance kya hai- जैसा की इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है Health insurance यानि स्वास्थ्य बीमा आजकल हेल्थ problems काफी ज्यादा बढ़ गयी है या ये कहे की लोग काफी ज्यादा अवेयर हो गए है इसलिए हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में अगर आप health insurance लेते है तो कोई बीमारी होने की situation में इलाज का खर्चा insurance कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है insurance कंपनी के द्वारा treatment में कितना कवर दिया जायेगा ये आपके द्वारा ली गयी policy की terms पर depend करेगा यहा ये ध्यान रखना जरुरी है की health insurance policy का फायदा सिर्फ उन्ही hospitals में मिलता है जो की इस policy से जुड़े होते है इसके अलावा आजकल ऐसी health insurance policies भी है जो आपकी पूरी family को insurance security दे सकती है इसलिए ऐसी policy को priority दे.
हेल्थ इंश्योरेंस क्या है और क्यों जरूरी है यह एक प्रकार की बीमा योजना है जिसमें बीमाधारक को अपने आपात चिकित्सा में आर्थिक रूप से सहायता मिलती है, बीमाधारक के चुने गए हेल्थ इन्शुरन्स में सर्जिकल खर्च, देखभाल के ख़र्च और गंभीर बीमारी के ख़र्च जैसे आदि खर्चों में कंपनी आर्थिक सहायता देती है.
Insurance kam kaise karta hai
इंश्योरेंस एग्रीमेंट के तहत इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा इंश्योर्ड पर्सन यानी कि बीमित व्यक्ति से एक fixed amount लिया जाता है जिसे premium कहां जाता है या कहते है. premium लेने के बाद अगर उस insured person को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस पॉलिसी की टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है इसी तरह अगर किसी प्रॉपर्टी घर या कार का इंश्योरेंस करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने जैसे सिचुएशन में उस प्रॉपर्टी के ओनर को पहले से डिसाइड की गई कंडीशन के आधार पर मुआवजा दिया जाता है.
Note :- हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट का भी फायदा – अपने या अपने परिवार के सदस्यों के इलाज में होने वाले खर्च पर आपको Income tax Act के सेक्शन 80D के तहत टैक्स में छूट मिलती है अगर आपने Health Insurance या Medical Insurance पॉलिसी ले रखी है तो उसके Premium भुगतान पर भी आपको यह टैक्स छूट मिलती है इसलिए जरुर करवाए.
तो दोस्तों ये थी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी कृपया ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे और अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.
Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English
अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|
Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करते हमारी मदद कर सकते हैं