Table of Contents
What is The Full Form of SAARC in Hindi
हेलो प्रिय ExamPDFnotes.com फॉलोअर्स, आपका हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको SAARC full form in hindi, SAARC का फुल फॉर्म क्या है, SAARC क्या होता है, सार्क क्या है, SAARC का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, वर्तमान में सार्क के कितने सदस्य देश हैं, सार्क की स्थापना कब हुई, सार्क का मुख्यालय कहाँ है आदि के बारे में बताने वाले है
दोस्तों क्या आप SAARC का फुल फॉर्म जानते है अगर नहीं जानते हो तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको SAARC full form in hindi, SAARC क्या है और इससे संबंधित जुडी सारी महत्वपूर्ण जानकारी बतायेंगे यदि आपके मन में सार्क से सम्बंदित जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न आ रहे है उन सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े क्योकि वर्तमान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में फुल फॉर्म से सम्बंदित प्रश्न जरुर पूछे जा रहे है तो चलिए जानते हैं SAARC के बारे में …..
SAARC full form in Hindi
सार्क (SAARC) का फुल फॉर्म “South Asian Association for Regional Cooperation” होता है जिसका हिन्दी में अर्थ “दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन” होता है

SAARC क्या है

सार्क दक्षिण एशिया में स्थित आठ देशों का एक आर्थिक और भू-राजनीतिक संगठन है अर्थात यह दक्षिण एशिया के देशों का एक क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है जो दक्षिण एशिया में स्थित है सार्क की स्थापना सात देशों द्वारा मिलकर 8 दिसम्बर 1985 में की गई थी पहले इसमें 7 सदस्य थे लेकिन 14वें शिखर सम्मेलन 2007 ( नई दिल्ली ) में इसमें एक देश Afghanistan को और शामिल किया गया जिससे कुल मिलाकर इसकी सदस्य संख्या 8 हो गयी जो निम्न है – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका. इसमें मालदीव देश के अलावा अन्य सभी देश भारतीय उपमहाद्वीप के भाग है सार्क का मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में है सार्क का मुख्य सचिवालय 17 जनवरी 1987 को काठमांडू में स्थापित किया गया था जियाउर रहमान (बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति) को सार्क का जनक कहा जाता है.
दक्षेस ( SAARC ) सचिवालय काठमांडू, नेपाल में स्थित है श्रीलंका के एसाला रुवान वीराकून सार्क के वर्तमान महासचिव हैं यूएसए और चीन के बाद GDP (पीपीपी) के संदर्भ में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है नाममात्र GDP के संदर्भ में यह दुनिया की 8 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है पहला सार्क शिखर सम्मेलन दिसम्बर 1985 में ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया था
SAARC का मुख्य उद्देश्य
इस संगठन को बनाने के पीछे कई उद्देश्य थे जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य निम्नलिखित है :-

- दक्षिण एशिया क्षेत्र की जनता के कल्याण और उनके जीवन-स्तर में सुधार करना
- क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्रों में सक्रिय सहयोग और पारस्परिक सहायता को बढ़ावा देना, विकास में तेजी लाना तथा साथ ही सभी व्यक्तियों को सम्मान के साथ जीने और अपनी पूर्ण निहित क्षमता को प्राप्त करने के अवसर देना
- दक्षिण एशिया के देशों के बीच सामूहिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और मजबूत करना
- अन्य विकासशील देशों के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए
- मानव संसाधन एवम ग्रामीण और कृषि विकास को बढ़ावा देना
- विज्ञान, प्रौद्योगिकी और दूरसंचार को बढ़ावा देना
- सदस्य देशों में आपसी विश्वास बढ़ाना तथा समस्याओं को समझने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना
- अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आपसी सहयोग को मजबूत बनाना तथा अन्य क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करना
इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
ये भी पढ़े:-
IRCTC Full Form
Google Pay Kaise Banaye
Google ID Kaise Banate Hain
ATM Full Form
Google Ka Full Form
PNR full form in Hindi
HRMS Full Form
NATO Full Form – NATO की पूरी जानकारी
FAQs –
सार्क में कुल 8 देश है ( अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका )
काठमांडू, नेपाल में है
सार्क की स्थापना 8 दिसंबर 1985 को हुई थी
अफ़गानिस्तान ( 14वें शिखर सम्मेलन 2007 ( नई दिल्ली )
सार्क (SAARC) का पूरा नाम South Asian Association for Regional Cooperation है इसे हिंदी में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन कहते है
श्रीलंका के एसाला रुवान वीराकून ने 01 मार्च 2020 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव के पद का कार्यभार संभाला
जियाउर रहमान (बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति) को सार्क का जनक कहा जाता है
1986
दक्षेस
पहला सार्क शिखर सम्मेलन दिसम्बर 1985 में ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया था
NOTE :- आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल SAARC full form in Hindi -SAARC की पूरी जानकारी, SAARC क्या है? वर्तमान में सार्क के कितने सदस्य देश हैं अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा अब आप सार्क के बारे में अच्छे से जान गए होंगे, इसे आप अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया जैसे की Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram इत्यादि पर भी जरूर शेयर करें और कृपया अपना फीडबैक जरुर दे
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं ,यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये धन्यवाद.
Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English
हमारे द्वारा शेयर की गई यह saarc full form in hindi, भारत में निम्नलिखित परीक्षाओं UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue officer एवं अतिरिक्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी है|
अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|
Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन कर हमारी मदद कर सकते हैं