UPI Full Form in Hindi
UPI Full Form in Hindi

UPI Full Form in Hindi

What is the Full Form of UPI

हेलो प्रिय ExamPDFnotes.com फॉलोअर्स, आपका हमारी इस वेबसाइट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको UPI full form in hindi, UPI full form, upi क्या है, UPI की शुरुआत कैसे हुई, और upi कैसे काम करता है आदि के बारे में बताने वाले है l

दोस्तों, क्या आप UPI का फुल फॉर्म जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको UPI full form in english, UPI क्या है? और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे। तो दोस्तों शायद आप सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। आप सभी के मन में कभी न कभी यह प्रश्न जरूर आता होगा कि आखिरकार UPI का मतलब क्या होता है, UPI का फुल फॉर्म क्या है (UPI full form in hindi)? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। आइए जानते हैं upi के बारे में…

UPI (यूपीआई) Full Form

UPI (यूपीआई) का फुल फॉर्म  “Unified Payments Interface” होता है जिसका हिन्दी में अर्थ “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” होता है l

UUnifiedएकीकृत
PPaymentsभुगतान
IInterfaceइंटरफ़ेस

What is UPI? UPI (यूपीआई) के बारे में जानकारी

UPI (UPI full form in hindi) का मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है। यह एक भुगतान प्रणाली है जो भारत में बैंक खातों के बीच तत्काल धन हस्तांतरण को सुगम बनाती है। UPI को National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा 11 अप्रैल 2016 को लांच किया गया था l

यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एवं RBI(Reserve Bank Of  India) द्वारा शुरू किया गया online digital payment system है जो खाताधारकों को अपने मोबाइल फोन के जरिए अपने बैंक खातों से अन्य खातों में सीधे पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही आप इसकी मदद से bank balance चेक कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली,पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज ,मूवी टिकट, rail ticket, DTH रिचार्ज इत्यादि या किसी अन्य प्रकार के online transactions बहुत ही आसानी से कर सकते है।

UPI एक अत्यधिक सुरक्षित भुगतान प्रणाली है क्यूंकि ये पूरी तरह से NPCI के अंदर काम करती है जो उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा और धोखाधड़ी को रोकने के लिए बहु-कारक authentication और encryption का उपयोग करती है। यह लागत प्रभावी भुगतान पद्धति भी है क्योंकि यह बैंक खातों के बीच money transfer के लिए कोई लेनदेन शुल्क नहीं लेता है।

इस PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

How does UPI Work ? (यूपीआई कैसे काम करता है)

How does UPI Work ? (यूपीआई कैसे काम करता है)

सबसे पहले प्ले स्टोर से आप UPI ऐप डाउनलोड करें, ऐप खोलें और एक-एक करके दिये गए निर्देशो का पालन करे (जैसे कि अपना नाम, पता, email id और bank details और अन्य जानकारी दें)l आपको अपना फोन नंबर सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा, जो आपके बैंक खाते से जुड़ा है. यह नंबर activate होना चाहिए और इसका sim card उस फोन में होना चाहिए जिसे आप registration के लिए उपयोग कर रहे हैंl Registration प्रक्रिया के दौरान, आपको अपना log in password, VPA और m – pin भी सेट करना होगा l

यूपीआई (UPI) की सेवा का उपयोग करने के लिए, सबसे पहले आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) या VPA बनाना पड़ेगा और उस VPA को अपने bank account से लिंक करना होगा जिससे आपको Bank account number, बैंक का नाम या IFSC code आदि याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी l अब आपको एक unique upi id बनानी होगी (जो आपका मोबाइल नंबर, आधार नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस कुछ भी हो सकता है) जो आपके bank account के साथ link हो जायगी l

अब आपको पैसे ट्रान्सफर करते समय सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते है और जितने पैसों का आप transaction करना चाहते है। UPI pin डालने के बाद आपके पैसे आपके अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में transfer हो जायेंगे, वो भी कुछ ही सेकंड में l

UPI इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं –

UPI इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं :-

  • यूपीआई की मदद से आप घर बैठे ही बहुत आसानी से किसी से भी पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की बैंक खुले या न खुले आप 24 घंटे UPI के द्वारा किसी को भी किसी भी समय money transfer कर सकते है।
  • UPI भुगतान प्रणाली हमेशा 24 * 7 उपलब्ध है।
  • इसकी मदद से आप अपने अकाउंट के balance और transactions history को भी चेक कर सकते हैं।
  • UPI सबसे तेज़ और सुरक्षित online transactions की सुविधा प्रदान करती है।
  • UPI ID में QR code को स्कैन करके भी पैसे का transactions कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप पैसों की लेन-देन के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे : मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, DTH रिचार्ज, सिलिंडर बिल, इत्यादि।

ये भी पढ़े:-

FAQ :-

UPI की फुल फॉर्म क्या है?

UPI की फुल फॉर्म “Unified Payments Interface” हैं

यूपीआई का कस्टमर केयर नम्बर क्या है ?

UPI का कस्टमर केयर नम्बर 1800-1201-740 है

यूपीआई कितने अंक का होता है?

यूपीआई पिन 4 से 6 अंको (digit) का एक सीक्रेट कोड नंबर होता है

UPI से कितना पैसा भेज सकते है?

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, एक व्यक्ति एक दिन के दौरान ​1 लाख रुपये UPI से ट्रांसफर कर सकते हैं l

यूपीआई की खोज किसने की?

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया था जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा स्थापित किया गया था।

Conclusion

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको UPI ka Full Form, UPI full form in hindi, UPI meaning in hindi, UPI ka matlab, UPI क्या है, UPI कैसे काम करता है और UPI के क्या-क्या लाभ है आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है l

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें l

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताए l

इसी तरह की और जानकारियाँ पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग exampdfnotes.com पर हर दिन visit करते रहें धन्यवाद l

Download Subject wise Free Pdf Notes in Hindi and English

हमारे द्वारा शेयर की गई यह upi full form in hindi, भारत में निम्नलिखित परीक्षाओं UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue officer एवं अतिरिक्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी है|

History PDF Notes – ClickGeography PDF Notes – Click
Indian Polity PDF Notes – ClickEconomics PDF Notes – Click
General Science PDF Notes – ClickCurrent Affairs PDF Notes – Click
Mathematics PDF Notes – ClickReasoning PDF Notes – Click
English PDF Notes – ClickScience and Tech PDF Notes – Click
General Knowledge PDF Notes – ClickImportant Questions PDF – Click
Environment and Ecology – ClickGeneral Hindi PDF Notes – Click

अस्वीकरण (Disclaimer):- ExamPDFnotes.com वेबसाइट ने, ना तो इस PDF को बनाया है और ना ही स्कैन किया है| यह पीडीएफ फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करके यहां पर शेयर की गई है या फिर किसी थर्ड पार्टी से लिंक लेकर, इस ब्लॉक के साथ जोड़ी गया है| यदि इसमें भी हम किसी प्रकार का कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, ऑब्जेक्शन करने के लिए हमारी ईमेल आईडी exampdfnotes@gmail.com पर लिंक को रिमूव करने के लिए मेल कर सकते हैं|

Notes :- आप हमारे सोशल मीडिया के सभी चैनलों को ज्वाइन करके हमारी मदद कर सकते हैं

Spread this PDF/Book with your friends